
रालोद के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में दिया धरना, चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। रालोद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना देते हुए चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया, पेराई सत्र समाप्त होने को है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अब तक किसानों के गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है।
जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, हालात यह है कि किसान शुगर मिलों को गन्ना तो बेच रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनकी फसल किस दाम पर खरीदी जा रही है। रालोद नेताओं ने आरोप लगाया, प्रदेश सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है, जिसके चलते सरकार को जगाने के लिए पिछले सवा महीने से रालोद द्वारा किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक सीएम योगी के नाम किसानों द्वारा लिखे गए लगभग चार लाख पत्र पोस्ट किए जा चुके हैं। मगर इसके बावजूद भी सरकार की नींद नहीं टूटी। उन्होंने कहा, आज सरकार को गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित जल्द कराए जाने और आलू निर्यात केंद्र की स्थापना किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा जा रहा है। रालोद नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो रालोद जल्द बड़ा आंदोलन चलाएगी। इस दौरान राजेंद्र शर्मा, डॉ. राजकुमार सांगवान, सुनील रोहटा, नदीम चौहान, विनोद हरित आदि मौजूद रहें।














