नगर पंचायत जरवल का अजब तमाशा

हुजूर सेवानिवृत्त हो चुका निकाय कर्मी इमरान की कब होगी विदाई क्यो नही दे रहे बकाया धनराशि ?

रिटायरमेंट के एक माह पहले ही बकाया धनराशि के लिए तैयार कर लिए जाते हैं अभिलेख

राज्यवित्त का खाता साफ रिटायर्ड कर्मचारी को कहा से देगे बकाया धन ?

क़ुतुब अन्सारी/अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। जरवल नगर पंचायत सुर्खियों में बने रहने का आदी सा हो गया है यहाँ पर शासन के शासनादेश को हमेशा ही दरकिनार किया गया वित्तीय अनियमितता यहाँ आम बात है जिसके एक नही अनेको मिशाल है। जिनकी जाँच भी आए दिन होती रहती है।अभी हाल ही मे एक एसा मामला फिर प्रकाश मे आ गया।सूत्रों की माने तो 31 जनवरी 2021 को इसी निकाय का निकाय कर्मी सेवा निवृत्ति हुआ है जिसकी न तो निकाय प्रशासन ने उसके बकाया भुगतान को ही दिया न ही उसकी विदाई ही की।जबकि उसके सेवानिवृत्त के बाद उसके पास निकाय के कोई अभिलेख है न निकाय की कोई सरकारी धनराशि उसके बावजूद भी रिटायर्ड हुए कर्मचारी इमरान अहमद को न तो निकाय प्रशासन ने उसकी बकाया धनराशि को ही दे रहा है न ही उसकी विदाई कर रहा है।हालांकि इस विचित्र नगर पंचायत मे अनेको सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की लाखों मे धनराशि बकाया पड़ी है जिसके लिए कर्मचारी माननीय उच्चतम न्यायालय या इस निकाय की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं लेकिन न तो इस पर ईओ देव कुमार ध्यान देते है न चेयरमैन।सूत्रों की माने तो राज्यवित्त आयोग का सरकार जो लाखो मे धनराशि को प्रेत्यक माह भेजती है उस धन से कर्मचारियों के वेतन व बकाया भुगतान को ही खर्च किए जाने का शासनादेश है बची धनराशि से अन्य भुगतान का प्राविधान है पर यह ठीक उसके विपरीत ही है पहले यहाँ अन्य खर्चो के फर्जी विल बाउचर से भुगतान करते है फिर शेष बचे धन से कर्मचारियों के वेतन आदि पर भुगतान होते है इस तरह की वित्तीय अनियमितता से निकाय प्रशासन को रत्ती भर खौफ नही है।

मामला अभी संज्ञान मे नही था सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा समाप्त होने से एक माह पूर्व उसके बकाया भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जानी यदि एसा नही है तो जानकारी कर उस कर्मचारी को तत्काल भुगतान करवाया जावेगा।
महेश कुमार कैथल
उप जिलाधिकारी कैसरगंज

हमे अच्छा थोड़े लगता है कि कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो उसे खाली हाथ विदा करू खाते मे धन नही है क्या करूँ।
देव कुमार
अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल

हमे कोई जानकारी नही कर्मचारियों व ईओ से पूँछो
इंतजार अहमद मिथुन
नगर पंचायत जरवल

खबरें और भी हैं...