दूसरों को हवालात की सैर कराने वालों को पुलिस अधीक्षक ने कराई हवालात की सैर


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/नूरपुर।पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के आदेश पर दो पुलिसकर्मी गए जेल।
नूरपुर के मोहल्ला रामनगर निवासी अंकित पुत्र श्रीपाल ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन को शिकायती पत्र दिया था।जिसमें अंकित पुत्र श्रीपाल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मेरे भाई राहुल कुमार को पुलिस शराब के मामले में पकड़ कर ले गई थी लेकिन उसमें छोड़ दिया था। एक सप्ताह बाद दोबारा फिर पुलिस मेरे भाई को पकड़ कर लाई जिसमें ₹3000 लेकर मेरे भाई को छोड़ दिया था और ₹2000 का दबाव और बना रहे थे। बार-बार फोन कर रहे थे₹2000 पहुंचा दो जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़ित अंकित ने पुलिस अधीक्षक को सुनाइ तब पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाही अनुज एवं पुरुषोत्तम के खिलाफ नूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और दोनों को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया ।जांच सी ओ चांदपुर को सौंप दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक