
नवनिर्वाचित प्रधान के द्वारा निकाले गए जुलुस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मैनपुरी – सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों में जीत के बाद किसी भी तरह का जश्न और जुलूस आदि निकालने की पाबंदी लगा रखी है। किसी भी तरह से जश्न या जुलूस निकालने पर संबंधित थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानकर थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। पर इस आदेश का जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र के बरनाहल विकास खण्ड के गांव नगला भाई खां में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश ने जीत के अति उत्साह में अपने समर्थकों के साथ जश्न व जुलूस निकालकर जमकर आतिशबाजी की। नवनिर्वाचित प्रधान सत्य प्रकाश ने राज्य चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों की जमकर धज्जियाँ उड़ाईं।

जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीण नारे लगाते हुए चल रहे थे, जुलूस में शामिल भीड़ में किसी ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया था। जुलूस में कोरोना प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं। जैसे ही जश्न और जुलूस निकालने की सूचना पुलिस को मिली तुरंत ही बरनाहल थाना प्रभारी भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही प्रधान और उसके समर्थक खेतों में भागते हुए फरार हो गए। पुलिस ने प्रधान के कुछ समर्थकों को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि जल्द ही प्रधान और उसके समर्थकों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।










