लीलावती रामगोपाल विद्या मंदिर की टीम ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, विजयी टीम को प्रबंधक समिति ने किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड गंगनहर के निकट स्थित लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई द्वारा मुरादाबाद मे आयोजित खो -खो क्लस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके लौटी। जिस में 90 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रबंध समिति द्वारा स्कूल की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्कूल अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, प्रबंधक विनोद जिंदल ,कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय ,वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल ,स्कूल के प्रधानाचार्य सोम गिरी ,उप प्रधानाचार्य कमल सिंह आदि ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया विजय टीम के खिलाड़ी आदित्य तोमर ,यश चौधरी ,प्रीत देवेश ,जगमोहन ,दक्ष आयुष ,अक्षय ,मयंक ऋषभ हर्ष गहलोत, कृष तथा एथलेटिक्स नेशनल में आदित्य तोमर ,आर्ची, कृष,आयुषी ,जानवी अभिषेक और उदय , सभी का हौसला बढ़ाते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सोम गिरी ने स्कूल के कोच अमित चौधरी व रेशम की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के खेल विभाग को इन्होंने चार चांद लगाते हुए क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है और मुझे आशा है कि इसी प्रकार स्कूल का नाम आगे भी बढ़ाते रहेंगे तथा खिलाड़ियों के आए अभिभावकों को भी छात्रों का सहयोग करने के लिए बधाई दी इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...