धनतेरस से शुरू होने वाले स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के चार दिवसीय दर्शन की तैयारियों का आलाधिकारियों ने लिया जायजा


सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश


ब्यूरो वाराणसी। भक्तों पर अन्न व धन की वर्षा करने वाली करूणामयी मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन करने के लिए भक्त लालायित रहते हैं। गुरूवार धनतेरस से शुरू हो रहे स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के चार दिवसीय दर्शन की तैयारियों का जायजा लेने एसएसपी अमित पाठक अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मन्दिर महंत से मुलाकात की और स्वर्णमयी रूप के दर्शन को लेकर जानकारी ली। एसएसपी ने आने जाने वाले मार्गो एवं मन्दिर में बने कंट्रोल रूम को देखा। जहां से आने वाले भक्तों को कैमरे के माध्यम से ध्यान दिया जाएगा।

महंत रामेश्वपुरी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि भक्तों को दर्शन मिले व माँ भगवती सारे कष्ट दूर करे। उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन के साथ ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा। पूरे मन्दिर को हर दो घण्टे पर सेनेटाइज किया जायेगा और प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्केनिंग के बाद सेनेटाइज कर अंदर आना होगा और साथ ही मास्क नही तो प्रवेश नही दो गज दूरी भी जरूरी का भी पालन करना होगा।

इसके बाद धनतेरस के ही मद्देनजर एसपी ज्ञानवापी स्वीकृति माधव अन्नपुर्णा मंदिर पहुंचे। महंत से मुलाकात के बात उन्होंने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में बाबा दर्शन करने वाले भक्तों का गेट नम्बर चार से प्रवेश होगा। वहीं अन्नपूर्णा मन्दिर गेट नम्बर एक ढूंढिराज से प्रवेश मिलेगा। आये हुये भक्तों को कोविड के बाबत लाऊड इन हेलर से सुरक्षा कर्मी जागरूक करते रहेंगे। आस-पास के सुरक्षा प्वाइंट के बारे में उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भक्त अनावश्यक धक्का मुक्की न करें। सभी नियम कायदे का पालन करें और प्रतिबंधित वस्तुओं को बाहर ही रखें तभी परिसर में प्रवेश मिलेगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ दशाश्वमेध समेत मंदिर प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...