
– नाबालिग बच्चों के संग मिल पत्नी ने की थी पति की गला घोंट हत्या
– पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार
भोगांव/मैनपुरी- थाना बिछंवा क्षेत्र के गाँव बुर्रा चिक सहारा में विगत दिनों गांव के बाहर पाये गये युवक की आत्महत्या के मामले मंे पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी पत्नी एंव बच्चांे ने ही युवक से तंग आकर उसकी हत्या की थी। ज्ञात हो कि थाना बिछंवा क्षेत्र के ग्राम बुर्रा चक सहारा निवासी आशाराम का शव पांच दिन पूर्व गांव के बाहर सदिग्ंध अवस्था मंे पड़ा मिला था। जिसे पुलिस ने कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि बुर्रा चक सहारा निवासी मृतक आशाराम पुत्र फूल सिंह उम्र 45 वर्ष शराब पीने का आदी था और आये दिन शराब पीने के लिये अपने वृद्ध माँ, पत्नी व बच्चों से पैसे माँगता था और पैसे न देने पर मारपीट करता था। यहीं नहीं आये दिन बात बात पर वह खेत बेचने की बात कहता था। जिससे सभी तंग आ चुके थे। चार नबम्बर को अपनी मां को भी मारा पीटा। वह कहीं रिस्तेदारी में चली गयी। शाम को शराब पीकर फिर आया और मारपीट करने लगा। जिस पर पत्नी रामा देवी व नाबालिग पुत्रों रत्नेश व रितेश जो कि कक्षा 9 व कक्षा 7 के छात्र हैं। जब मृतक आशाराम शराब के नशे में घर आया और गाली गलौज कर बच्चों के साथ मारपीट की और नशे में चारपाई पर गिर गया तो सभी ने दवा लिया और प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पीछे खुले में डाल आये। जिसकी बीती 6 तारीख को मृतक द्धारा आत्महत्या करने की सूचना दी गयी थी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करना आया।
जिसमें पुलिस टीम को लगाया गया और संदिग्धों, मृतक की पत्नी व बेटों से कड़़ाई से पूँछताँछ की गयी तो मृतक की पत्नी रामादेवी व पुत्रों ने हत्या करना कबूल किया। पत्नी रामादेवी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था। वह शराब पीकर मारपीट करता तथा जमीन बेचने की धमकी देता था। उसने तीन साल तक एक आश्रम पद्धति विधालय में रसोइया का काम कर बच्चों का पालन किया। जब उसके आतंक से हद हो गयी तो उसने ये कदम उठाया। उसे अपने किये पर कोई अफसोस नहीं है। पुलिस ने दोनों नाबालिग पुत्रों को तथा पत्नी को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया। नाबालिग बच्चों को बाल सुधार ग्रह आगरा भेजा जायेगा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी नरेंन्द्र पाल सिंह, एसआई अतिवीर सिंह, कपिल वशिष्ट, विमल कुमार आदि मौजूद थे।










