युवक को किया लहूलुहान, छीने चालीस हजार, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट


लालगंज, प्रतापगढ़। टैªक्टर से घर जा रहे युवक की चार आरोपियों ने जमकर पिटाई करते हुए उसके पास से चालीस हजार रूपये नकद छीन लिये। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले आये। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। इधर घटना को लेकर पुलिस ने तीन नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ छिनैती तथा मारपीट का केस दर्ज किया है।


कोतवाली के पूरे चैबे निवासी राजाराम चतुर्वेदी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका लड़का जीतेन्द्र चतुर्वेदी बीती मंगलवार की शाम सात बजे जलेशरगंज के एक भटठे से चालीस हजार रूपया लेकर घर आ रहा था। जलेशरगंज-रामपुर बावली रोड पर टैªक्टर के सामने चार आरोपियो ने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया। आरोपियो ने पीडित को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। वहीं उसके पास मौजूद चालीस हजार रूपये छीनकर भाग निकले। राहगीरों ने घायल को रामपुर चैराहे पहुंचवाया तब तक परिजन भी मौके पर आ गये। पीडित ने दी गई तहरीर मे कहा है कि रामपुर बाजार मे प्रायः दिखने वाले लाल बहादुर यादव, पंकज सरोज व कल्लू सरोज को उसका चुटहिल लड़का पहचान गया। जबकि एक आरोपी को वह नहीं पहचान सका। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसआई रामअधार सीएचसी पहुंचे और घायल से घटना के बाबत पूछतांछ की। पुलिस ने घायल युवक का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इधर घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मारपीट व छिनैती का केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...