
श्री श्याम जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, केक काटकर मनाया श्याम बाबा का जन्मोत्सव
घिरोर/मैनपुरी- बुधवार की रात्रि को कस्बा के जसराना रोड स्थित वनखण्डेश्वर आश्रम के प्रांगण में बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का आयोजन खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा किया गया। श्री श्याम जन्मोत्सव पर दरबार को जोरदार ढंग से सजाया जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहा। भजन गायकों में बाबा श्याम के भजनों के प्रसिद्ध गायक ज्ञान पंकज ने तू देकर भूलने वाला ,दानी होकर चुप क्यों बैठा, हारे के सहारे खाटूश्याम, सुनील कौशिक वृंदावन के रसिक ने कभी रूठना न मेरे श्याम साँवरे, अन्नू चड्डा ने हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू आदि गीतों को पेश कर श्रद्धालुओं को भक्तिमय होने पर मजबूर कर दिया। आश्रम में रात्रि 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की हुई। जो निरन्तर सुबह 5 बजे तक चलती रही। बाबा श्याम का शिंगार बृन्दावन से मंगाए गए रंग बिरंगे फूलों, गुब्बारों व रंगीन रोशनियों से अलंकृत किया गया। जिसकी छटा पूरे प्रांगण में महकती रही।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी पहलवान सिंह भी पहुंचे। कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र गुप्ता जीतू ने थाना प्रभारी को पटका पहनाया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भजन गायकों के भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाए रखना, हर जन्म में सांवरे का साथ चाहिए आदि गीतों पर श्रद्धालु झूमे। समिति की तरफ से कोरोना के मद्देनजर मास्क व सेनिटाइजर का इंतजाम किया गया था व प्रत्येक श्रद्धालु को सेनिटाइजर करके ही प्रवेश दिया गया व मास्क लगाया गया। कार्यक्रम के अंत में 21 किलो का केक काटकर श्री श्याम प्रभु का जन्मदिवस मनाया गया और सभी ने एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता जीतू,राकेश मामा, दीपक अग्रवाल, महेश चंद्र गुप्ता, सौरव अग्रवाल, जानू वर्मा, तन्नू अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल गुप्ता, संजय पुरनिया, संजय गुप्ता, शिवराज राजपूत, सोनू जैन, मोनू जैन, बंटू यादव, हरिओम गुप्ता, अखिल मिश्रा, दिनेश जाटव, रामनरेश यादव मंशाराम, अजित गुप्ता, शशि गुप्ता, विनोद खन्ना, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।










