
निराश्रित एवं असहाय लोगों को किया गया कंबल वितरित
सिराज अली
कैसरगंज/बहराइच l उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के जेष्ठ पुत्र और कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा द्वारा विधानसभा कैसरगंज के मंडल गन्डारा में निराश्रित एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया।
मौके पर गौरव वर्मा ने कहा कि इस ठंड में गरीब लोगों की सहायता करने से बेहतर कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। लोगों को ठंड में दिक्कत ना हो, इसीलिए अभियान चलाकर कंबल का वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होने कहा कि कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें सर्दी से बचाने के लिए यह जरूरी है कि समाज के सक्षम लोग आगे आए और उनकी मदद करे।
गौरव वर्मा ने ग्रामीणों से कोरोना का महामारी का हवाला देते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होने बुजुर्गों से ठंड से बचने के लिए पर्याप्त पोषक युक्त खाना व पूरे शरीर को ढंकने के लिए गर्म कपड़े पहनने की भी अपील की। इस अवसर पर तहसील मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट व तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे l










