पंचायत चुनाव में अराजकता करने वालों पर कोई रिहायत नहीं


किशनी/मैनपुरी- शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप पंचायत चुनाव शांति पूर्वक कराया जाएगा। सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें किसी भी प्रकार की बात होने पर कानून हाथ में न ले। सूचना पुलिस को दे कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त विचार अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विधालय पर आयोजित बैठक में मौजूद ग्रामीणों से कहे। उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर ग्राम प्रधान जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख आदि का चुनाव होना है। चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

गुंडा माफिया या अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। ग्रामीण भी किसी प्रकार के लालच में न आये और कही भी अवैध शराब या मुर्गा अंडा की दावत होती है तो पुलिस को सूचना दंे। चुनाव से पूर्व लाइसेंसी असलाह थाने पर हर हाल में जमा कर दें। पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली करने वालांे को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। एएसपी ने ग्रामीणों से सभी बूथों के बारे में जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ है। इससे पूर्व एएसपी का ग्रामीण नरेंद्र यादव, ओमी अग्निहोत्री ने शाल व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अजित सिंह एसएसआई जैकब फर्नाडीज, पिंकू सिकरवार, रमन सिंह, शशांक अग्निहोत्री सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...