
वनग्राम के मुद्दों पर गम्भीरता से काम कर रही मौजूदा सरकार। अतिशीध्र वनग्राम की समस्याओं का होगा समाधान।
पत्रकार हैं देश का चौथा स्तम्भ है इसका मजबूत होना समाज के लिये आवश्यक- *अक्षयवरलाल गौड़ सांसद बहराइच।
मिहींपुरवा/बहराइच l कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के अंर्तगत बसे वनग्राम वासियों हेतु सांसद बहराइच ने मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुये जल्द ही वन ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान की बात कही ।
सोमवार को मिहींपुरवा स्थित वरुण शर्मा के आवास पर पत्रकारो को नव वर्ष की शुभकामना देने पहुंचे सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गौड़ ने पत्रकारो के सवाल के जवाब में कहा कि वन ग्राम के मुद्दों पर मीडिया का भी सहयोग आवश्यक है उन्होने कहा कहा कि वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमे प्रतापपुर गांव को माननीय मुख्यमंत्री जी ने राजस्व ग्राम घोषित कर दिया है। कुछ ग्राम ऐसे है जो सेंचुरी क्षेत्र में आ गये है सेंचुरी क्षेत्र में किसी भी तरह की समाजिक गतिविधि नही होती यदि कोई पेड़ गिर गया है तो उसको कोई छू भी नही सकता इस लिए सेंचुरी क्षेत्र के वनग्रामो को राजस्व ग्राम घोषित करने अड़चन आ रही है लेकिन फिर भी हमलोग प्रयासरत है। वन ग्राम के मुद्दे पर मीडिया कर्मियों के सहयोग की अपेक्षा है।
वन्यजीवों के हमले पर सांसद बहराइच ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते इस मुद्दे को हम सदन में कई बार उठा चुके है। यदि तेंदुआ या बाघ किसी ग्रामीण पर हमला कर दें तो जंगली जीव जंतु को दोषी नही ठहराया जा सकता किंतु यदि ग्रामीणों की ओर से कोई प्रतिक्रिया की जाये तो वन विभाग सैकड़ो ग्रामीणो पर मुकद्दमा दर्ज कर देता है। वन्य जीवो का हमला निश्चित ही गम्भीर समस्या है वन विभाग रिज़र्व फारेस्ट के बीस तीस किलो मीटर दायरे के आसपास तारो का बाड़ लगा कर फारेस्ट का घेराव करा ले जिससे हिंसक जीव जंतु आबादी इलाके में न जा सके तथा जंगल में ही सुरक्षित रहे।
इस मौके पर मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष एम. रशीद, संरक्षक दिलीप नरायण मदेशिया, विनोद शर्मा, बसंतलाल अवस्थी, वरुण शर्मा, अमित पोरवाल, दिनेश चंद्रा, साकेत वर्मा, रामध्यान कुशवाहा, सुधीर गुप्ता, विशाल अवस्थी, आदर्श पांडेय, राम बाबू, एके जोशी,जुनेद खान, असलम खान, समेत कई लोग मौजूद रहे।










