गुलदार के शावक का शव मिलने से मची खलबली


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/ नूरपुर। नूरपुर- मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम असगरीपुर, गोहावर के बीच गुलदार का शव मिलने से मची खलबली। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम असगरीपुर, गोहावर के बीच भट्टे के पास गुलदार के शावक के शव को पड़ा देखकर ग्रामीणों ने इधर-उधर फोन करने शुरू किए। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में से किसी ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में गुलदार के बच्चे की मौत हुई है। उसके आसपास थोड़ा खून देखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के रहस्य का पता लगेगा।

खबरें और भी हैं...