
नानपारा/बहराइच l किसानों के आंदोलन में सपा कांग्रेस बसपा द्वारा 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया गया था परंतु नानपारा में आंशिक बंदी रही l अधिकांश दुकानें खुली रही प्रशासन ने कार्यक्रम को शांति पूर्वक बनाने के लिए अच्छी व्यवस्था की पूरा समय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार आईएएस उप जिलाधिकारी सूरज पटेल पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव सहित अन्य अधिकारी भ्रमण करते रहे नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद रखा गया l
इस संबंध में सपा नेता मुन्ना मारिया ने कहा है कि किसान परेशान हैं उनके समर्थन में सपा के लोग शांतिपूर्वक ज्ञापन देना चाहते थे परंतु नेताओं को घर में ही रोक देने से सरकार की दमनकारी नीति साफ हो गई है सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष नसीबू निशा ने कहा कि उनका जो कार्यक्रम था उसको करने से पूर्व ही उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया इसको लेकर को काफी नाराज दिखी हाल ही में सपा में आए रशीद खान ने कहा कि अखिलेश यादव के आह्वान पर नानपारा में वह कार्यक्रम करना चाहते थे परंतु उन्हें घर पर ही रोक दिया गया सरकार का यह कार्य निंदनीय है सपा नेता डॉक्टर तनवीर आलम समीर खान अतहर हुसैन जीशान हाशमी मेराज खान बांके सहित भारी संख्या में सपा नेताओं ने सरकार की नीति को गलत बताया पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद को भी नजरबंद रखा गया l दूसरी और बसपा विधानसभा नानपारा के प्रभारी हकीकत अली ने कहा कि उनकी पार्टी शांति पूर्वक किसानों के सहयोग में खड़ी है उनका कोई कार्यक्रम नहीं था l आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू कांग्रेस पार्टी से हैं उन्होंने कहा कि उनका नानपारा में कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन दुकानदारों से उन्होंने किसानों के समर्थन में बंद करने की अपील की थी l










