6 माह पहले था सन्नाटा, अब गूँजेगी किलकारियां

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रदेश के मुखिया का सपना किया साकार

भास्कर समाचार सेवा

 अलीगढ़। मण्डलायुक्त अलीगढ़ नवदीप रिणवा द्वारा स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा परिसम्पत्ति को भू-माफियाओं के चुंगल से छुड़ाकर भवन को सार्वजनिक उपयोग में लाया गया है। इस शासकीय एवं पुनीत कार्य के लिए मण्डलायुक्त ने अपने उद्बोधन में जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है, कि आज इस भवन में नन्हें मुन्ने बच्चों की किलकारियां गूँज रहीं हैं। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 151 गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य जागरूकता के लिए गोद भराई एवं 5 नन्हें बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया गया।
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने माँडल आंगनबाडी केंद्र का उदघाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और कार्य कर रही है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नीति लागू की गई है कि ऐसी परिसम्पत्तियों जिन पर अवैध कब्जा है, भू माफियाओं की नज़र है, उन्हें खाली कराकर सार्वजनिक उपयोग में लाया जाए। जिलाधिकारी अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह ने अपनी अच्छी आदत के अनुसार एक कदम आगे जाकर इस भवन को भू माफियाओं के चुंगल से छुड़ाकर सार्वजनिक उपयोग में लाया गया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने मण्डलायुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज से छः माह पूर्व इस परिसर को भू-माफियाओं के चुंगल से छुड़ाया गया। भू-माफियाओं पर वैधानिक कार्यवाही भी की गई। यह परिसर ऐसा नही था, कि इसमें कोई प्रवेश करता। मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प और सहयोग से इस केकेकेके देवी चैरिटेबल एंडोमेंट ट्रस्ट भवन का जे के सीमेंट के सीएसआर फंड से मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है। उन्होंने सीडीओ द्वारा निरन्तर किए गए अनुश्रवण एवं नगर निगम के सहयोग के लिए बधाई देते हुए कहा वास्तविकता में यह सभी के सहयोग का ही सार्थक परिणाम है। उन्होंने एसएसपी से आग्रह किया कि इस पुनीत कार्य के वजूद में आने के बाद यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अब यहाँ सन्नाटा नही बल्कि नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं की किलकारियां गुंजायमान रहेंगीं। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नौनिहालों को टीकाकरण समेत उनके स्वास्थ्य की देखभाल भी की जाएगी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि यह मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र साफ नियति, मजबूत इच्छा शक्ति, सकारात्मक सोच और जनसहयोग का परिणाम है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ एवं जे के सीमेंट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शासकीय एवं निजी क्षेत्र की सहभागिता एकजुटता से विभाग को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि यहाँ 5 आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक शहरी स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन किया जाएगा। यहां 125 पंजीकृत बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। 6 माह से 3 वर्ष तक के 350 एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष के 115 बच्चे पोषाहार लाभान्वित होंगे। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में मृणाली जोशी, उप श्रम आयुक्त सियाराम, सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, सीडीपीओ आशीष कुमार, एलडीएम अनिल कुमार सिंह, जे के सीमेंट से संयोग दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री नफीसा बेगम ने स्वागत गीत गाया।

खबरें और भी हैं...