ये टॉप गैजेट हुए लॉन्च, Jio Airfiber और pTron की वॉच लेकर आई जबरदस्त फीचर

एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट एप मिलेंगे।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर (jio airfiber) लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं।

एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट एप मिलेंगे। एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक प्लान भी पेश किया है जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व एप्स के साथ नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम एप्स भी मिलेंगे।

जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं। कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट एप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम एप्स भी मिलेंगे।

pTron Reflect Callz स्मार्टवॉच लॉन्च

घरेलू कंपनी pTron ने अपनी नई स्मार्टवॉच pTron Reflect Callz को लॉन्च किया है। यह एक मेड इन इंडिया वॉच है। pTron Reflect Callz के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा इस वॉच में इनबिल्ट गेम मिलते हैं। pTron Reflect Callz में 1.85 इंच की HD डिस्प्ले है। इसके साथ मेटल बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप मिलते हैं।

pTron Reflect Callz की बैटरी को लेकर 5 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और ब्रिदिंग एक्सरसाइज जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इस वॉच में आप 8 फेवरेट कॉन्टेक्ट सेव कर सकते हैं। pTron Reflect Callz को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।

Jabra ने लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स

Jabra ने भारत में अपने दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जिनमें Jabra Elite 8 Active और Jabra Elite 10 शामिल हैं। इन दोनों ईयरबड्स के साथ डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी हेड ट्रैकिंग फीचर मिलता है।

Jabra Elite 8 Active को अमेरिकी मिलिट्री से रग्डडाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक (810H) का सर्टिफिकेशन मिला है। इसे IP68 की रेटिंग मिली है। इसका चार्जिंग केस IP54 की रेटिंग के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक Jabra Elite 8 Active को आग, पानी और नमक में टेस्ट किया गया है। इन सब चीजों से यह खराब नहीं होगा।

Jabra Elite 8 Active के साथ अडैप्टिव हाइब्रिड एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6 माइक का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ टच का सपोर्ट मिलता है।

Jabra Elite 10 की स्पेसिफिकेशन

Jabra के इस बड्स के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है और डॉल्बी हेड ट्रैकिंग फीचर मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक ANC मिलता है। Elite 10 कंपनी का पहला ईयरबड्स है जो कि जबरा ComfortFit टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

Elite 10 में भी 6 माइक का सपोर्ट है और 6 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा है। इसमें मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है। दोनों बड्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

Portronics Beem 420 प्रोजेक्टर

पोर्टोनिक्स ने अपने नए प्रोजेक्टर Portronics Beem 420 को भारत में लॉन्च किया है। इसकी मदद से आपकी पूरी वॉल तुरंत स्क्रीन में बदल जाएगी और आप अपने कमरे में थिएटर-जैसा अनुभव पा सकेंगे। Portronics Beem 420 के साथ आप किसी भी दीवार या फ्लैट सरफेस को एंटरटेनमेन्ट पैनल में बदल सकते हैं और अपनी पसंदीदा फिल्मों, स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं, प्रेजेन्टेशन दे सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं।

Portronics Beem 420 HD1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका प्रोजेक्शन 250 – इंच तक पहुंच सकता है। 3200 ल्युमेन्स तक की ब्राईटनेस के साथ 30,000 घण्टे का LED लैम्प आपके पसंदीदा खेलों और TV शोज को प्रोजेक्ट करता है।

प्रोजेक्टर में इंटेलीजेंट इन-बिल्ट सेंसर है, जो वर्टिकल कीस्टोन और फोकस एडजस्टमेंट के साथ बिना स्टैंड या ट्राइपॉड के 8.1 मीटर तक तकरीबन किसी भी एंगल पर प्लेसमेन्ट दे सकता है।

Beem 420 में कनेक्टिविटी के ढेरों विकल्प हैं। आपके लैपटॉप और मीडिया प्लेयर्स के लिए दो HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं, साथ ही पुराने DVD प्लेयर, पारम्परिक सैट-टॉप बॉक्स के लिए AV इनपुट है। आपके होम वीडियोज़ के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट है तथा आपके मीडिया रिसीवर के लिए एक हैडफोन एवं ब्लूटुथ ऑउटपुट दिया गया है।

प्रोजेक्टर का वायरलैस स्क्रीन मॉनिटरिंग फीचर आपके स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप को पोर्टेबल एंटरटेनमेन्ट हब में बदल देगा। 5W के इंटरनल स्पीकर ऑडियो का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। Beem 420 का पोर्टेबिलिटी फीचर्स आसान सेटअप को सुनिश्चित करता हैं और इसे आप रिमोट कंट्रोल के ज़रिए अपने कमरे में, बैकयार्ड में या दोस्त के घर में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उपहार देने के लिए भी शानदार विकल्प है, तो आप जब चाहें सिनेमा के जादू का लुत्फ उठाएं।

Woodman Innovative X9 एंड्रॉयड स्टीरियो

प्रीमियम ऑटोमोटिव ब्रांड Woodman ने भारत में अपना एक नया एंड्रॉयड स्टीरियो नेविगेशन सिस्टम पेश किया है जिसे Woodman Innovative X9 नाम दिया गया है। Woodman X9 में कंपनी का ऑक्टाकोर ARM Cortex A55 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है।

इसके साथ 2 जीबी तक DDR4 रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट दिया गया है। Woodman Innovative X9 में 1280*720px QLED डिस्प्ले है। Woodman X9 के साथ 60W DSP साउंड सिस्टम मिलता है जिसके साथ कंपनी ने हेवी बास का दावा किया है। Woodman Innovative X9 में 4G सिम और 5GHz Wi-Fi का सपोर्ट दिया है। इसमें गूगल असिस्टेंट और नेविगेशन भी है।

oraimo FreePods Lite ईयरबड्स

oraimo ने अपने सबसे आधुनिक मास्टरपीस oraimo FreePods Lite को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने FreePods 4 एवं OpenPods जैसे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। फ्रीपॉड्स लाइट को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है, जो डायनामिक साउंड क्वालिटी चाहते हैं।
कंपनी ने मृणाल ठाकुर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

oraimo FreePods Lite के फीचर्स

oraimo FreePods Lite के साथ 40 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट में ही तेजी से चार्ज हो जाते हैं, जो 120 मिनट का प्लेटाइम देते हैं। फ्रीपॉड्स लाइट के साथ कंपनी ने जबरदस्त क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का दावा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें