चोरों ने एक बार फिर चोरी करके दी भोगांव पुलिस को चुनौती


भोगांव/मैनपुरी- थाना पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि में तीन दुकानों का शटर तोड़कर हजारो रुपये की नगदी एवं हजारो रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए  घटना की जानकारी थाना पुलिस को मिलने पर थाना पुलिस के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए हैं। अब देखना ये है कि पुलिस चोरी की घटना को कब तक खुलासा कर पाती है ।


     बताते हैं बीती रात्रि में नगर के भोगांव मैनपुरी मार्ग पर स्थित नवीन तहसील के सामने निकट बुधवार की रात्रि में एक मेडिकल स्टोर पर अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 72,000 रुपये की नगदी चोरी कर ली। कुछ ही दूरी पर एक खाद भण्डार में नकब लगाकर दुकान पर रखी हजारों रुपये की बैटरी को चोर चोरी कर ले गए तो वहीं कुछ ही दूरी पर आशु खाद भण्डार की दुकान में अज्ञात  चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी दुकान स्वामियों को हुई तो उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। दुकान स्वामी हरीशंकर ने बताया की उसकी दुकान में भैस को खरीदने के लिए 60,000 रुपये एवं 12,260 रुपये दुकान में रखे हुए थे तो वहीं सौरभ गुप्ता का कहना है कि उसकी दुकान पर आठ पुरानी बैटरी रखी हुई थी। उसकी कीमत 20,000 रुपये थी। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह एवं डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल सका। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने थाना पुलिस को चोरियों की घटनाओं को शीघ्र खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए।


 नगर एवं ग्रामीण अंचलों में हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो की नींदें हराम हो गयी हैं। लेकिन  पुलिस ने चोरियों की घटनाओं का खुलासा न कर पाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। अब देखना ये है पूर्व में हुई चोरियों की घटनाओं को एवं बुधवार की रात्रि में हुई चोरियों की घटनाओं को पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है। दुकान स्वामी हरिशंकर, सौरभ गुप्ता, आशु हजेला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...