
मैनपुरी – कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण भी सम्पन हो गया है। पहले और दूसरे चरण की अपेक्षा तीसरे चरण में लोग टीकाकरण के लिए और ज्यादा उत्साहित नजर आए और जिले में ‘उम्मीद का टीका‘ स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर लगवाया हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने विक्टरी का साइन दिखाकर खुशी जाहिर की और अपने अनुभव बताए। जिले भर में 2080 स्वास्थ्य कर्मियों को तीसरे चरण में टीकाकरण करने का टारगेट रखा गया था। टारगेट के सापेक्ष स्वास्थ्य कर्मियों ने केंद्र पर पहुँचकर टीकाकरण कराया है। तीसरे चरण के टीकाकरण के लिये जिले में पहले से निर्धारित 13 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य कर्मी अपना अनुभव भी साझा करते नजर आए और सभी का कहना है कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। सीएमओ डॉ0 ए.के. पाण्डेय ने भी सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया है।
तीसरे चरण में ज्यादा उत्साहित नजर आए लोग
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए.के. पाण्डेय ने बताया कि मैंने 16 जनवरी को कोविड का पहला टीका लगवाया था। इसके लगभग 1 महीने बाद कोविड का दूसरा टीका लगेगा। मुझे ये टीका लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। यह और इंजेक्शन की तरह ही है, इससे घबराने की कोई बात नहीं है। मेरी अपील है कि कोरोना को पूरी तरह नष्ट करने के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे चरण की अपेक्षा तीसरे चरण में जमकर लोगों ने उत्साह दिखाया है।
जिला अस्पताल के कोविड -19 के प्रभारी डॉ0 आर.के. सिंह
सुबह से ही लगातार लोग टीकाकरण कराने पहुँच रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव का टीकाकरण उन्होंने पहले चरण में ही कराया था। जिसके बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है। मैं लगातार अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं भी दे रहा हूँ। उन्होंने बताया कि कोविड़ का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का सभी लोग लाभ उठाएं और टीकाकरण कराकर कोरोना को भगाने का काम करें।










