
शिकायत करने पर नही हुई शिकायत तो चौक वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ने की पोर्टल पर शिकायत
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। खबर के बीच लगी तस्वीर तो झूठ नही बोलती आबादी के बीच इस टेढ़े विद्युत पोल से कोई बड़ा हादसा यहाँ इंतजार कर रहा है विभागीय लोगो ने नागरिको के शिकायत को नजर अंदाज कर रहे हैं। शायद इस लिए की जब तक कोई घटना न घट जाए समस्या का निष्तारण क्यो करे अब आपको बता दे जरवल नगर पंचायत के पाश इलाके मे चौक वार्ड की सभासद चंदा बानो के घर से बमुश्किल सौ गज की दूरी पर इरफान खान के बेकरी के पास लगा ये विधुत पोल पूरी तरह टेढ़ा सा हो चुका है मौत को दावत दे रहा ये विधुत पोल को कब विभागीय बदलवाने की जहमत उठायेगे एक बड़ा सवाल बन कर मोहल्ले वालों के साथ राहगीरों को काफी समय से डरा रहे हैं।
मौत को दावत दे रहा विधुत का ये टेढ़ा हो चुका खंभा को बदलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया कोई भी सुनने वाला नही है जिससे ये खंभा लोगो के लिए मुशीबत बन सकता है।
चन्दा बानो
सभासद चौक जरवल
क्या कहते है चौक वार्ड के नागरिक
चौक वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शकील अहमद कहते है विधुत विभाग जैसा महकमा नही देखा जब कोई जनहानि होती है तब इन लोगो की नींद टूटती है वैसे मैने जर्जर हो चुके विधुत के टेढ़ा पोल को बदलवाने के लिए पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई है।इनके अलावा इसी वार्ड के मो.फहद,मो.आरिफ के अलावा रवि यज्ञसेनी,राजा बाबू कसौधन ने भी इस जर्जर खम्भे को बदलवाने के लिए विभागीय लोगो से माँग की है।
विधुत पोल डैमेज होने की जानकारी मुझे नहीं है।डैमेज पोल की जांच कराकर नया पोल लगवाया जाएगा।
योगेन्द्र यादव
उपखण्ड अधिकारी
कैसरगंज










