पैगंबरपुर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर।
शुक्रवार को पैगंबरपुर के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में तीन दिवसीय उच्चतर प्राथमिक स्काउट गाइड शिविर का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मिलक के नेतृत्व में तथा शेर सिंह सकूल प्रभारी महेंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजपाल सिंह गंगवार खंड शिक्षा अधिकारी मिलक को बैच लगाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
शिविर में विद्यालय के 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया शिविर संचालक हरपाल ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा गांठ बांधना टेंट बनाना रंगोली बनाना तथा बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि सिखाया समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से 3 दिन में सीखे कार्यों के बारे में अलग-अलग टोली बनाकर पूछा तथा आज बिना बर्तन के भोजन बनाने का कैसे सीखा के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल की कार्यक्रम में साइन अध्यक्ष राकेश कुमार प्रधान पति सखावत खां, मुन्नी शर्मा, गौरव शर्मा, इंदरजीत ,जागन सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय में आए गणमान्य व्यक्तियों अधिकारियों का बच्चों ने स्वागत गीत गा कर स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...