
24 घंटे में पांच मौतंे होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप
परिजनों का कहना डेगूॅ बुखार से हुई मौत
मैनपुरी- जिले में बुखार का प्रकोप अब फिर से देखने को मिल रहा है। गुरुवार की सुवह जहां शहर के निकटवर्ती गांव सिकंदरपुर एक महिला की मौत हो गई। इससे पहले भी एक किशोर की मौत हो चुकी है। तथा शहर के कचहरी रोड निवासी अधिवक्ता की मौत भी बुखार से हो चुकी है। वहीं निकटवर्ती गांव संसारपुर में भी बुखार से पीड़ित एक 65 वर्षीय वृद्धा और एक 11 माह के मासूम की मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर जिले में पांच मौतंे होने हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत डेंगूॅ बुखार से हुई है।
बुधवार की दोपहर शहर के निकटवर्ती गांव संसारपुर निवासी 65 वर्षीय फूलप्यारी पत्नी अमृतलाल की मौत जिला अस्पताल में हो गई। जिनके परिजनों का कहना है कि वह डेंगूॅ बुखार से पीड़ित थी। जिला अस्पताल में ही कुर्रा क्षेत्र के गांव सायपुर निवासी 11 माह निखिल पुत्र गिरंद की मौत हो गई। जिसे पिछले एक माह से बुखार आ रहा था। दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला सभा निवासी 80 वर्षीय राममूर्ति पत्नी नाथूराम को बुखार आने परिजनांे ने जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया। जहां पर गुरुवार की दोपहर उनकी मौत हो गई।
इससे पहले भी बुखार से हुई तीन मौतंे
जिले में इससे पहले भी शहर के निकटवर्ती गांव सिकंदरपुर में एक किशोर और महिला की मौत हो चुकी है तथा शहर के कचहरी रोड निवासी व्यापारी के अधिवक्ता पुत्र की भी बुखार से मौत हो चुकी है। जिसके परिजन मौत होने की वजह डेंगूॅ बुखार बता रहे हंै।
गांव सिकंदरपुर में कराई गई फॉगिंग
शहर के निकटवर्ती गांव सिकंदरपुर में बुखार और डेंगू फैलने और दो लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डाॅ0 ए.के पांडेय के स्वास्थ्यकर्मी मलेरिया टीम विक्रेश कुमार, विवेक सेंगर, इरफान हुसैन, दीपक कुमार को गांव भेजकर फॉगिंग कराई। एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया। लोगों से अपील की गई कि वह अपने घरों में जलभराव न होने दें। नालियों को साफ रखें। मच्छरों के पैदा होने वाले स्थानों की सफाई करते रहें।
गांव में कैंप लगाकर मरीजांे को दिया गया उपचार
सीएमओ के निर्देश पर बुखार से पीड़ित मरीजों को उपचार देने के लिए गांव में कैंप भी लगाया गया। डा. रवि पालीवाल, मुकेश बाबू, जितेंद्र शाक्य, शिवानी दुबे, पंकज राजपूत, हरीशंकर की टीम ने 150 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। 70 लोगों में कोरोना की जांच कराई गई। 30 मरीजों में डेंगू की जांच कराई गई और 25 मरीजों की सीबीसी की जांच भी हुई। 20 मरीजों में मलेरिया की जांच हुई। इन सभी के सैंपल भेजे गए हैं।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट








