
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार की दिशा निर्देश पर एवं एसीपी निमिष पाटिल और एसएचओ के नेतृत्व में मसूरी पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के नगदी मोबाइल बाइक और तमंचा भी बरामद किया गया है। एसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिनके कब्जे से लूट के मुकदमे से संबंधित एक मोबाइल, 1450 की नगदी, तमंचा,कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है। लुटेरों ने पूछताछ में कुछ समय पूर्व उन्होंने सचिन कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी बडका आरिफपुर से तमन्चे के बल पर लूट की थी। एसीपी ने आगे बताया कि लुटेरों ने अपने नाम सुहैल पुत्र नौशाद, अमन पुत्र नफीस और अयान पुत्र सरताज बताया है। पकड़े गए लुटेरे शातिर किस्म के लुटेरे हैं और गन प्वाइंट पर लेकर मोबाइल लूटने और अन्य लूट की घटना को अंजाम देने का कार्य करते हैं। सभी लुटेरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है। पकड़े गए लुटेरों के पकड़े जाने से लूट की घटनाओं में कमी आने की आशंका है।














