
- पत्रकार समाज का होता है दर्पण : कमलेश पासवान
- कौड़ीराम में प्रेस क्लब का उद्घाटन व शपथ ग्रहण समारोह संवाददाता, कौड़ीराम : प्रेस क्लब कौड़ीराम का उद्घाटन शनिवार को बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित “ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियां व भविष्य” विषयक गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पत्रकारिता व जनसंचार विभाग मगध विश्वविद्यालय बोधगया के प्रोफेसर डा. शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा तकनीकी प्रगति से पत्रकारिता की राह आसान हुई है। किसी भी खबर को विश्वसनीय तरीके से प्रकाशित करना पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है। पत्रकारिता के मूल्यों के संरक्षण की जिम्मेदारी पत्रकारों की है। ग्रामीण पत्रकारिता को मिशन व प्रोफेशन दोनों बनाने का समय अब आ गया है।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने कहा पत्रकारिता का काम हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा. विभ्राट चंद कौशिक ने कहा सोशल मीडिया के इस जमाने में खबरों की विश्वसनीयता अखबार से ही पुष्ट हो पाती है। विशिष्ट अतिथि विधायक बांसगांव डा. विमलेश पासवान व गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन कुमार सिंह ने कहा पत्रकारिता हमेशा नैतिक मूल्यों से प्रेरित होनी चाहिए।
पत्रकारिता शासन-प्रशासन को जागृत करने के साथ उनकी नीतियों को को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोरखलाल श्रीवास्तव, पैक्सफेड के निदेशक मारकंडेय राय, डीसीएफ चेयरमैन गुलाबरध्वज सिंह उर्फ महंथ सिंह ने संबोधित करते हुए प्रेस क्लब कौड़ीराम की स्थापना को एक सराहनीय कदम बताया। आभार प्रेस क्लब कौड़ीराम के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने व संचालन मीडिया प्रभारी अमिताभ पांडेय ने किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव जगत राम कन्नौजिया, थानाध्यक्ष बांसगांव भैया छविनाथ सिंह, बांसगांव हियुवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ध्वज सिंह, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा बबलू तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा चंद्रबली यादव, उपप्रबंधक अजीत कुमार सिंह, प्राचार्य डा. रामकृपाल राय, डा. संतोष कुमार सिंह, डा. संतोष वर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विश्वंभर पांडेय, कौड़ीराम विकास मंच के संयोजक जेपी गुप्ता, आलोक सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव, योगेंद्र प्रसाद नायक, अभिषेक राय, जयप्रकाश सिंह, विकास सिंह, व्यापार मंडल कौड़ीराम (रजि.) के अध्यक्ष विनय गुप्ता, रवींद्र मिश्र, राजन सिंह, गौरव शुक्ल आदि उपस्थित थे।
इनका हुआ शपथ ग्रहण
प्रेस क्लब कौड़ीराम के सदस्यों को प्रो. शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने शपथ दिलाई। अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, महामंत्री सुनील रध्वज सिंह, संरक्षक विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष हृदय नारायण, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अमिताभ पांडेय, संयुक्त मंत्री अभिमन्यु राय, कार्यालय प्रभारी संतोष त्रिपाठी, सह कार्यालय प्रभारी छठेंद्र त्रिपाठी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।