विद्युत समस्या के निदान के लिए ग्रामीण बिजली घर पर धरने पर बैठे

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।आदर्श नगर बिजली घर पर ग्राम पंचायत जालबपुर उर्फ खिदरीपुरा के ग्रामीण बिजली कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। समस्या का हल न होने तक वह बिजली घर पर धरना प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े।गुरुवार को ग्राम पंचायत जालबपुर उर्फ खिदरीपुरा कि दर्जनों महिलाएं व पुरुष ग्राम प्रधान पति हिमांशु राजपूत के नेतृत्व में आदर्श नगर बिजली घर पर एकत्रित हुए और बिजली कर्मचारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम जालबपुर उर्फ खिदरीपुरा में पिछले लगभग 2 वर्षों से गांव में हाई वोल्टेज लाईन नीचे लटकी हुई है तथा खंबा भी टूट चुका है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खंबे को बदलवाने व लाइन ठीक करने के लिए ग्रामीण संबंधित विभाग सहित उच्च अधिकारियों को इसकी कई बार शिकायत कर चुके है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खंबा बदलने में लाइन सही करने को आदेशित किये था। बिजली विभाग अधिकारियों ने एसडीएम के आदेशों की अवहेलना करते हुए खंबा व लाइन को अभी तक सही नहीं कराया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी डाल दी थी ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने गलत रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भी गुमराह कर दिया। जिसके विरोध में आज रोशन, नरेंद्र, निर्मल मेघराज संतराम निर्मला बाला गिरधारी कमला विमला कामता कुसुम आदि ग्रामीण आदर्श नगर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें