नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT-RR के बीच आज महामुकाबला, जानिए किसके सिर IPL का ताज

आज रात दुनिया को IPL-15 का चैंपियन मिल जाएगा। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सबसे रोमांचक लीग के फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रात 8:00 बजे से गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल से पहले हमने IPL स्टार आवेश खान और आयुष बड़ोनी से जाना कौन होगा इस सीजन का चैंपियन। हमने दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी के बारे में भी बात की। हमने जाना कौन हो सकता है फाइनल का Trump कार्ड…?

आवेश खान ने कहा- ‘मैं क्या बताऊं, हम तो खुद दोनों मैच हारकर बैठे हैं

LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा- ‘मैं क्या बताऊं, हम तो खुद उन दोनों से दोनों मैच हारकर बैठे हैं। मेरे हिसाब से दोनों ही टीमें मजबूत हैं। ऐसे यह कह पाना मुश्किल है कि कौन चैंपियन बनेगा। बस इतना कहूंगा कि दोनों फाइनलिस्टों में, जो टीम प्रेसर को अच्छे से हैंडल कर लेगी। वह चैंपियन बन जाएगी। रही बात स्ट्रेंथ और वीकनेस की, तो दोनों की बॉलिंग अच्छी है। गुजरात का फास्ट बॉलिंग अटैक अच्छा है। जबकि राजस्थान के चहल अच्छा कर रहे हैं।’ गेम चेंजर पर आवेश ने गुजरात टाइटंस से राशिद खान और हार्दिक पंड्या को चुना। जबकि राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन और ट्रेंट बोल्ट को गेम चेंजर बताया।

गिल-यशस्वी होंगे Trump कार्ड

अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित करने वाले LSG के उभरते हुए बल्लेबाज आयुष बडोनी ने कहा- ‘चैंपियन कौन बनेगा, यह कहना तो मुश्किल है। क्योंकि दोनों ही टीमें अच्छी हैं। इसीलिए फाइनल खेल रही हैं। राजस्थान का टॉप आर्डर रिच है। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, पडि्डकल और कप्तान खुद स्कोर कर रहे हैं।

दूसरी ओर गुजरात के मध्यक्रम से रन आ रहे हैं। उसमें फिनिशर्स की भरमार है।’ कमजोरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई कमजोर पक्ष नहीं दिखता। आयुष ने अपने दोस्त यशस्वी जायवाल और शुभमन गिल को Trump कार्ड बताया। आयुष ने कहा कि यशस्वी को मैं जानता हूं वह बड़े मैच में हमेशा अच्छा करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें