BHU की मालवीय प्रतिमा से गोदौलिया तक का प्रियंका गांधी का आज रोड शो

वाराणसी। उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। बीजेपी, सपा और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा चल ही रही है कि अब से कुछ ही देर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू होने वाला है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सिंह द्वार पर स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से लेकर गोदौलिया तक यह रोड शो चलेगा।

वहीं BHU के संस्थापक भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी अपनी इस तीन किलोमीटर लंबी चुनावी यात्रा की शुरूआत करेंगी। गलियों और सड़कों पर आम लोग और कांग्रेसी समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। लोग प्रियंका गांधी की एक झलक पाने को बेताब हैं। आज महामना मालवीय की प्रतिमा के चारों ओर कांग्रेस का झंडे से सजावट कर दी गई है। इसके पहले कल देर रात तक भगवा झंडा लगा था। आज इस जगह की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

वाराणसी कैंट क्षेत्र में जनसंपर्क काफी महत्व

प्रियंका गांधी का यह जनसंपर्क अभियान वाराणसी के कैंट विधानसभा वाले क्षेत्र में काफी विशेष महत्व रखता है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद राजेश मिश्रा बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कैंट विधानसभा बीजेपी की पारंपरिक सीट है और यहां पर 1991 के बाद बीजेपी ने कभी भी चुनाव नहीं हारा है।

इस बार कांग्रेस बीजेपी और सौरभ श्रीवास्तव से नाराज पंडों और नाविकों के वोट में सेंध लगाने में कामयाब साबित हो रही है। वहीं इस क्षेत्र में काफी मुसलमान भी हैं, जिनका वोट इस बार कांग्रेस को ही जा रहा है।

अस्सी से लेकर अन्य कई घाटों व इलाकों का पंडा समाज घाटों के व्यापारीकरण को लेकर तीखा विरोध जताता रहा है। वहीं इन सब कामों के पीछे पंडा समाज के लोगों ने मंत्री नीलकंठ तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव पर खूब आरोप लगाए हैं। यहां तक कि यह भी कहा गया कि बीजेपी ने घाटों पर हजारों साल से आरती करने वालों को छोड़कर सुबह-ए-बनारस मंच शाम की आरती करा रही है। जहां पर पैसे लेकर आरती दिखाई जाती है। यह मां गंगा की परंपरा के खिलाफ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें