बरेली से दिल्ली, लखनऊ, पीलीभीत और नैनीताल का सफर आज से हुआ महंगा

बरेली : राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) पर एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इससे बरेली से मुरादाबाद, रामपुर, दिल्ली, पीलीभीत, लखनऊ, और नैनीताल का सफर महंगा हो जाएगा। इस साल भी नेशनल, और स्टेट हाईवे पर एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। पीलीभीत रोड स्थित लभेड़ा टोल पर कार, जीप, और अन्य हल्के वाहनों के लिए पहले की तरह 70 रुपये देने होंगे। मगर, डबल एक्सल वाली बस, और ट्रक का टोल 240 रुपये हो गया है। बरेली देहात के फरीदपुर टोल प्लाजा पर कार जीप, वैन, और हल्के वाहनों को पहले की तरह 130 रुपये देने होंगे, लेकिन डबल एक्सल वाली बस, और ट्रक के लिए 440 रुपये देने होंगे। शाहजहांपुर के हिटौटा टोल प्लाजा पर भी कार जीप, और हल्के वाहन के टोल में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

उन्हें पहले की तरह 40 रुपये देने होंगे। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने मीडिया को बताया कि 15 मार्च से पेटीएम से जुड़े फास्टैग निष्क्रिय हो गए हैं। अगर, किसी को समस्या होती है, तो उसे मौके पर ही नया फास्टैग उपलब्ध करा दिया जा रहा है।मासिक पास भी महंगा डबल एक्सल की बस, और ट्रक के लिए 130 रुपये देने होंगे। मैगलगंज टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों को 130 रुपये, डबल एक्सल वाली बस, और ट्रक के लिए 445 रुपये देने होंगे। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में प्रतिदिन आने-जाने वाले वाहन स्वामियों को मासिक पास के लिए 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे।

तुरंत फास्टैग से अपडेट कराएं आधार कार्ड, नहीं देना होगा दोगुना टोल वाहन चालकों को नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर आज रात से दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। एक तो टोल की दरें महंगी हो जाएंगी। इसके साथ ही फास्टैग में केवाईसी अपडेट न होने पर दोगुना टोल चुकाना पड़ेगा। यह नई व्यवस्था आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। फॉस्टैग की केवाईसी न होने पर वाहनों को काली सूची में डाला जाएगा, और दोबारा अपडेट करने पर अधिक रकम भी खर्च करनी पड़ेगी। जिसके चलते टोल प्लाजा पर केवाईसी अपडेट कराने को लोगों की भीड़ लगने लगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें