VIDEO : अब सफर हो जाएगा आसान, 14 रुपए में बाइक चलेगी 80 किलोमीटर, जानें कैसे

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक आईटीआई के छात्र ने चौकादेने वाला कारनामा कर दिखाया है….छात्र मोहित विश्वकर्मा ने पुरानी बाइक को मोडीफाई करके महज 14 रुपए के खर्च पर 80 किलोमीटर का सफर तय करने वाली बाइक बना डाली है….पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए मोहित ने सफर को काफी किफायती बना दिया है…आईटीआई के इस छात्र द्वारा बनाई गई बाइक की चर्चा जनपद महोबा में जमकर हो रही है….मोहित की माने तो बनाई गई बाइक को चार्ज करने में महज 2 यूनिट बिजली खर्च होगी…जिसके बाद इस बाइक से 80 किलोमीटर का सफर आसानी से तय किया जा सकता है….सिर्फ इतना ही नही इस बाइक में रिवर्स गेयर की भी सुविधा दी गई है…जिससे बाइक चलाते समय काफी सहूलियत मिल सकेगी….

https://youtu.be/hgphSqWYFv8

मोहित विश्वकर्मा राजकीय औद्योगिक संस्थान चरखारी में वेल्डर के छात्र हैं….इस बाइक की खासियत यह है कि यह आगे और रिवर्स में भी दौड़ती है….बनाई गई बाइक के सहारे महज 14 रुपये के खर्च में 80 कलोमीटर का सफर आसानी के साथ तय किया जा सकता है…..सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में सच्ची लगन और भारत के प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया के सपने को मोहित साकार करते नजर आ रहे हैं….इनके पिता मोती मिस्त्री अपने ही घर में रहकर वेल्डिंग का काम करतें हैं…मोहित विश्वकर्मा को भी इंजीनियरिंग का काम करने का शौक बहुत छोटी उम्र में ही लग गया था…जिसके बाद अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उन्होंने एक पेट्रोल बाइक को इलैक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर सफर को किफायती बना दिया है….

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें