
अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जामो संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सिपाही शिवचन्द्र तिवारी थाना जामो मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सलमान की हत्या में वांछित व बीस हज़ार का ईनामिया अभियुक्त विनीत सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी नया का पुरवा मजरे अहुरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को कॉर्पोरेशन बैंक गोरियाबाद के पास 9 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहा था तथा रुपये 20 हज़ार का पुरस्कार घोषित अपराधी है ।
बताते चलें कि 18 अगस्त को निजाम अहमद पुत्र असगर अली निवासी ग्राम सूरतगढ़ ने थाना जामो में अपने भाई सलमान के अपहरण की सूचना दी थी । सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0स0 324/20 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया । 20 अगस्त को सलमान का शव भोए घाट गोमती नदी थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर में बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विनीत सिंह ने बताया कि दिनेश सिंह व सलमान (मृतक) की पुरानी रंजिश को लेकर दुश्मनी थी, मृतक सलमान दिनेश सिंह की हत्या के प्रयास के अभियोग में जेल में था जो जेल से छूटकर आया था । दिनेश सिंह को इस बात का भय था कि सलमान जेल से छूटकर आया है तो मुझे जान से मार देगा । इसी बात को लेकर दिनेश सिंह ने अपने दोस्त सानू उर्फ शशांक सिंह के साथ मिलकर सलमान को जान से मारने की योजना बनाई । सानू उर्फ शशांक सिंह सलमान को लेकर गोरियाबाद पुल पर पहुँचा, पूर्व योजना के अनुसार वहां पर एक अल्टो कार में दिनेश सिंह, हिमांशू सिंह व मैं पहले से ही इन्तजार कर रहे थे । योजना के तहत वहीं सलमान की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र में दुवरिया घाट गोमती नदी में फेंक दिया तथा वहां से अभियुक्तगण फरार हो गये । दिनेश सिंह व शशांक सिंह को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।








