
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नशेखोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगीना पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को 135 नशे की गोलियों व दूसरे को चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार को तेजतर्रार कस्बा चैकी इंचार्ज अजय कुमार] एसआई जितेंद्र कुमार व कांस्टेबिल उत्तम पवार] आशीष] रवि] खुशीराम के द्वारा दो आरोपियों अमित उर्फ सीनू पुत्र पूरन सिंह निवासी मोहल्ला विश्नोई सराय थाना नगीना को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया व तस्लीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला काजी सराय को 135 नशीली गोली के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों अमित उर्फ सोनू धारा 18@20 एनडीपीएस एक्ट व तसलीम को धारा 21@22 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया।










