
अपने डूबते साथी को बचाने पहुंचा दूसरा बालक भी डूबा।
साइकिल चलाने की बात कह घर से निकले थे बालक। सड़क किनारे साइकिल छोड़ तालाब में नहाने पहुंच गये थे बालक
मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंर्तगत गायघाट के नयापुरवा गांव के बीच बने तलाब में नहाते समय डूबने से दो बालको की मौत हो गयी। बच्चों के डूबने की खबर पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। एक ही परिवार के दो बच्चो के एक साथ डूब जाने से पूरे गांव में शोक की लहर छायी है।
बुधवार को सुबह करीब 11बजे गायघाट के नयापुरवा निवासी साकिर पुत्र सईद खान आयु 11 वर्ष, अरबाज पुत्र मखदूम खान आयु 9 वर्ष साइकिल से घूमने की बात कह घर से निकले थे। दोनो बालक जब गांव के समीप बने तालाब के पास पहुंचे तो अपनी साइकिल सड़क किनारे छोड़ तालाब में नहाने को उतर गए।
नहाते समय साकिर पुत्र सईद खान आयु 11 वर्ष तालाब के गहरे पानी के पास पहुंच कर डूबने लगा अपने साथी को डूबता देख दूसरा बालक अरबाज पुत्र मकदूम खाँ आयु 9 वर्ष उसे बचाने के लिए उसके करीब गया किंतु तालाब में पानी अधिक होने के कारण दोनो बालक अपना संतुलन नही बना पाये और पानी में डूबने लगे। बालको के शोर मचाने पर तालाब के पास से गुजर रहे गायघाट निवासी जियाउद्दीन पुत्र मुनीर खान तालाब के किनारे पहुंचे किंतु तब तब दोनो बालक पानी में डूब चुके थे। जियाउद्दीन ने घटना की जानकारी बालक के परिजनों को दी बालक के परिजनों ने मौके पर पहुंच तालाब से बच्चो के शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी। मोतीपुर पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया।










