दो सगे भाई मिलकर कई जनपद में लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम

कौशांबी.   एसओजी प्रभारी और सैनी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिलावलपुर नहर पुलिया के पास से अंतर्जनपदीय दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है दोनों लुटेरे सगे भाई हैं पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से दो तमंचा दो बाइक नगद रुपए आदि बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों ने जिले के सैनी व कडाधाम  व कोखराज थाना क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया था। 


एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता और सैनी कोतवाल पीके सिंह ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के उमरा गिरसा गांव निवासी सोनू उर्फ रितेश पाल पुत्र राम सिंह और उसके भाई सुनील पाल को बीती रात गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों आरोपियों का आवास इलाहाबाद शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र में भी है और अक्सर दोनों भाई इलाहाबाद में भी रहते थे पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा और दो बाइक के साथ दो मोबाइल फोन इक्कीस हजार रुपये नगद सोने के लॉकेट पायल आदि सामान की बरामदगी की है पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने प्रयागराज जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया है पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इसके पहले वह कोखराज कड़ा धाम और सैनी कोतवाली क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं पकड़े गए आरोपियों को लिखा पढ़ी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जिसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक  समरबहादुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के मध्यम से किया है। 

खबरें और भी हैं...