दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन

प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रेरक ब्लॉक बनाने का कार्य करें शिक्षक- बीईओ

चित्र परिचय: प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर

नानपारा तहसील/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्धि माड्यूल, प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित किट आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आज भव्य समापन किया गया। तृतीय चरण के पांचवे व छठे बैच के प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज ने कहा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मिशन प्रेरणा के तहत विकासखंड नवाबगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाना है। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से ब्लॉक नवाबगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय खुलने के बाद 100 दिन के कैंपेन को संचालित करने, प्रेरणा ज्ञानोत्सव व चौपाल लगाने, आधारशिला क्रियान्वयन पर चर्चा, गणित किट पर चर्चा एवं प्रयोग की विधि के बारे में विस्तार से शिक्षकों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक केआरपी अजय मिश्रा, विनोद कुमार सरोज, अमित कुमार, जितेंद्र बहादुर एवं एआरपी दुर्गेश द्विवेदी द्वारा प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका के बारे में भी बृहद रूप से जानकारी दी गई।

खबरें और भी हैं...