
मौरावां(भास्कर)। मौरावां-पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर अकोहरी स्थित बबूल के जंगल मे दबिश दी।इस दौरान गोकशी करने जा रहे दो शातिरो को दौडाकर पकड लिया।दोनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
गस्त के दौरान रविवार रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि अकोहरी गांव मे बबूल के जंगल मे दो युवक गोकशी की फिराक मे है। सूचना पर पहुंचे एसओ राजेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ दबिश दी तो हुसैनी पुत्र खालिक निवासी मुहल्ला मझकोरिया कस्बा मौरावां व साथी गोकश अयूब पुत्र आलमगीर दुबग्गा थाना काकोरी को मौके से दबोच लिया।पुलिस ने हुसैनी के कब्जे से एक गडासा, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 12 बोर व टार्च और अयूब के कब्जे से दो छूरा, एक कार व मांस भरने की बोरिया नायलॉन की रस्सी बरामद की है।मौके पर मिले 6 गोवंशों को पुलिस ने गोशाला भेजा है।पकडा गया हुसैनी क्षेत्र का टापटेन अपराधी है। पुलिस ने दोनो के विरुद्ध गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया।जहां से दोनो को जेल भेजा गया है।










