गणतंत्र दिवस के पहले इंडियन मुजाहिद्दीन के दो आतंकी गिरफ्तार…

गिरफ्तार आतंकी (फोटो आभार दिल्ली स्पेशल सेल)

नई दिल्ली . गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने एक संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कश्मीर के शोपियां इलाके से आईएम (इंडियन मुजाहिद्दीन) के दो आतंकियों को दबोचा है। पकड़े गए आतंकियों में एक नाबालिग है। आरोपित की पहचान नाउपुरा बाड़ा, शोपियां(जम्मू कश्मीर) के निवासी किफायतुल्लाह बुखारी के रूप में हुई है। पुलिस के म पकड़े गए दोनों आतंकी आईएम के एरिया कमांडर नवीद बाबू के बेहद करीबी हैं। दोनों दिल्ली-एनसीआर में हथियार लेने आए थे। यहां से सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम कश्मीर रवाना हुई और संयुक्त ऑपरेशन में दोनों को दबोच लिया गया। आरोपितों के पास से एक पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए हैं।

फिलहाल दोनों ही आरोपित जे एंड के पुलिस की गिरफ्त में हैं

दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्पेशल सेल आईएसआईएस और आईएम आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आतंकी अपने संगठन को मजबूत करने और अपने टारगेट को ठिकाने लगाने के लिए छोटे हथियार दिल्ली-एनसीआर व पश्चिम उत्तर-प्रदेश से कश्मीर ले जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्पेशल सेल ने छह सितंबर,2018 को दिल्ली के लालकिला से आईएसआईएस जेके के दो आतंकी परवेज राशिद लोन व जमशीद जहूर पॉल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 24 नवंबर,2018 को सेल ने जे एंड के पुलिस के साथ मिलकर श्रीनगर से तीन आतंकियों ताहिर अली खान, हारिस मुशताक खान और आसिफ सुहैल नदफ को दबोचा था।

इन लोगों ने पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमले का प्रयास किया था। लगातार चल रही जांच के दौरान पुलिस को आईएम की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ आतंकियों ने दिल्ली-एनसीआर से हथियार खरीदे हैं और वह कश्मीर लौट रहे हैं। सूचना मिलते ही फौरन स्पेशल सेल की एक टीम को कश्मीर के शोपियां रवाना किया गया। जे एंड के पुलिस को सूचना दी गई। दोनों की संयुक्त टीम ने एक विशेष नाका गांव नराऊ, शोपियां में लगाया। वहां से किफायतमुल्लाह और नाबालिग आतंकी को दबोच लिया गया। उनके पास से एक पिस्तौल व 14 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों आईएम के एरिया कमांडर नवीद बाबू के बेहद करीबी है। नवीद जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व सिपाही है। 2012 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था लेकिन 2017 में वह पुलिस की चार इंसास रायफल लेकर फरार हो गया था। बाद में वह आईएम में शामिल हो गया था। नवीद ने कश्मीर में कई पुलिस कर्मियों व सेना के जवानों की हत्या की है।

पकड़े गए दोनों आतंकियों की निशानदेही पर पुलिस ने नवीद बाबू के एक गुप्त अंडरग्राउंड बंकर का भी पता चला है। वहां चार-पांच लोगों के छुपने की जगह बनी हुई है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। दोनों से पूछताछ के बाद कुछ और लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है। नवीद नए गुर्गों को मॉड्यूल से जोड़ता है स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े इन संदिग्धों से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि कश्मीर पुलिस छोड़ वर्ष-2017 में आतंकी बने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एरिया कमांडर नवीद बाबू मॉड्यूल में नए-नए गुर्गों को जोड़ता है और उनके जरिए छोटे हथियारों को मंगाता है और उन्हें आतंक की चोरी-छिपे ट्रेनिंग दिलाता रहा है। हालांकि वह किसी भी नए शख्स से सीधे तौर पर नहीं मिलता है।

इसके लिए वह अक्सर अपने नेटवर्क के लोगों को ही आगे भेजता है। सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वह अक्सर अंडरग्राउंड ही रहता है। एनसीआर व हिमाचल में छापेमारी उधर आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि इनके नेटवर्क में एनसीआर व हिमाचल प्रदेश के कुछ और लोग शामिल हैं। इसमें से एनसीआर वाले संदिग्ध पर हथियार मुहैया कराने का आरोप है, जबकि हिमाचल प्रदेश के संदिग्धों ने इन्हें हथियार नेटवर्क से जोड़ने का काम किया है। साथ ही दोनों जगहों के कुछ नए संदिग्धों के भी जुड़ने की सूचना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें