राजस्थान में कोरोना से दो की मौत, दस जिलों में मिले 48 नए संक्रमित

जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न जिलों में आ रहे प्रवासियों के कारण नए संक्रमित रोगियों की तादाद बढ़ रही है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना से जयपुर व कोटा में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 155 हो चुकी हैं। राज्य में 48 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 हो चुकी है।
राज्य में शनिवार को सर्वाधिक 17 नए संक्रमित नागौर में मिले। इसके अलावा कोटा में 10, झुंझुनूं में 6, जयपुर में 5, झालावाड़ में 4, धौलपुर में 2, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर व अजमेर में 1-1 नए रोगी की पहचान हुई। जबकि जयपुर व कोटा में गंभीर बीमारियों से पीड़ित एक-एक संक्रमित की मौत हुई। मृतकों की विस्तृत जानकारी समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध नहीं हो पाई थी।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1720, जोधपुर में 1163, उदयपुर में 445, कोटा में 369, डूंगरपुर में 302, अजमेर में 280, नागौर में 273, पाली में 257, चित्तौड़गढ़ में 169, टोंक में 156, जालोर में 136, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 100, सिरोही में 96, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 83, सीकर में 77, बीकानेर में 72, बाड़मेर में 70, राजसमंद में 69, जैसलमेर व चूरू में 64-64, झालावाड़ में 56, दौसा में 41, अलवर में 40, धौलपुर में 38, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1309 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से भी सर्वाधिक 277 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं। अब तक 3692 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 3258 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी राज्य में कोरोना के 2695 एक्टिव केस है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें