जम्मू-कश्मीर: बड़गाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना के तीन जवान भी घायल

जम्मू। बड़गाम जिले के चटगाम क्षेत्र में बुधवार सुबह आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि इस दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़गाम में मोबाइल और इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। बुधवार सुबह जिले के चटगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सेना की 50 आरआर, सीआरपीएफ तथा एसओजी ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/28/security-forces-neutralised-terrorist-naveed-jatt-who-murdered-senior-kashmiri-journalist-shujaat-bukhari-news/

इस बीच सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं मगर अभी उनकी पहचान पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना के चलते तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें