
भास्कर समाचार सेवा
आगरा। थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर छलेसर के पास नेशनल हाइवे 2 पर टैंकर से बस की जोरदार भिडंत में दो लोगों की की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गयी।
घटना गुरुवार तड़के की है जब आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस आगरा से कानपुर के लिए जा रही थी। बस में दो दर्जन के करीब सवारियां सवार थीं। बस कुबेरपुर स्थित छलेसर N H 2 पर किनारे से खड़े टैंकर मे पीछे से जा घुसी। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। बस के टकराने पर चीख पुकार मच गई। चीखपुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए इमरजेंसी भिजवाया।











