
- मृतक व घायल सभी कानपुर के
प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में टडवा गांव के पास रविवार की भोर में एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि कानपुर से बदलापुर जौनपुर होते हुए वाराणसी जा रही एक कार रविवार की भोर में लगभग 4.30 बजे एक पेड़ से टकरा गई जिससे कार में बैठे साहिल सिंह (36) व कमल सैनी (24) निवासी नौबस्ता कानपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा कानपुर किदवई नगर निवासी आर0एन0 सिंह (21) व निथिल शुक्ला (30) घायल हो गये। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चारों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां साहिल सिंह व कमल सैनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है।










