
◆ नीम पेड़ काटकर नानपारा लखीमपुर हाईवे के किनारे स्थित चेहल्लुम ढाबे के पास किया डम्प
◆नीम पेड़ काटकर लकड़ी डंम्प किए जाने की सूचना पर पहुंची मोतीपुर बन टीम
मोतीपुर/बहराइच l विभागीय मिलीभगत व जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते वन माफियाओं द्वारा हरियाली पर बड़े पैमाने पर आरा चलाया जाना लगातार जारी है l ताजा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज का है l जहां मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत जगल से सटे नानपारा लखीमपुर हाईवे के किनारे स्थित चेहल्ढालुम ढाबा पर कहीं अन्य स्थान से कटान कर लाई गई प्रतिबंधित प्रजाति के नीम पेड़ की लकड़ी डंप की गई है l
नानपारा लखीमपुर हाईवे के किनारे स्थित चेहल्लुम ढाबा पर पापुलर सहित विभिन्न प्रकार की लकड़ियों के साथ नीम पेड़ की लकड़ी डंप किए जाने की सूचना राहगीरों द्वारा मोतीपुर वन रेंज कार्यालय को दी गई l हाईवे के किनारे स्थित ढाबे के समीप प्रतिबंधित प्रजाति के नीम पेड़ की लकड़ी दम किए जाने की सूचना के संबंध में पूछे जाने पर डिप्टी रेंजर रामकुमार ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर क्षेत्रीय वन दरोगा टी.पी.एन. सिंह को जांच के लिए भेजा गया है l








