संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का फंदे से लटकता मिला शव


गोरखपुर। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव हरिजन टोला में नाबालिक किशोरी का अपने घर में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बारीगांव हरिजन टोला रामचंद्र के परिवार के लोग रविवार की सुबह खेतों में कटिया के लिए गए हुए थे। दोपहर में मां व भाई घर पहुंचे तो 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री पूजा का फंदे से लटकता हुआ शव देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पूजा ने ही सुबह नौ बजे सभी को चाय-नास्ता बनाकर खिलाया है। फिर अचानक यह घटना समझ से परे है। उसका फंदे से लटकता शव भी जमीन से सटा होने के साथ ही पैर भी मुड़ा हुआ था। मृतका की मां चानमती ने अपनी लड़की के आत्महत्या करने का पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है।

खबरें और भी हैं...