बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मिशन शक्ति को लेकर हुयी चर्चा

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डॉ उषा पाठक के निज निवास पर एक प्रेस वार्ता रखी गई। जिसमें मिशन शक्ति को लेकर चर्चा हुई। साथ ही 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए योग को अपनी जीवन पद्धति बनाने का संदेश दिया गया। जिससे परिवार की रीढ़ मानी जाने वाली महिलाएं अपने को स्वस्थ बनाएं। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजक डॉ उषा पाठक ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है क्योंकि उन पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है और परिवार को संभालना एक स्वस्थ व्यक्ति का ही काम है। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजक प्रीति वशिष्ठ एवं रितु गौतम सह संयोजक ने सहभागिता की। उन्होंने मिशन शक्ति को और योग को प्रचारित करने के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम में योग महिला पतंजलि जिला प्रभारी यशबाला शर्मा भी उपस्थित थीं। जिसमें उन्होंने योग के विषय में बताया। साथ ही ऐसी घरेलू विधियां बताई जिससे महिलाएं अपनी रसोई से ही उपाय करते हुए कुछ रोगों को सही कर सकती हैं। उन्होंने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मिशन के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूर्ण मनोयोग से मनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उमा वशिष्ठ, गणेशीलाल शर्मा, प्रिया, भव्या, पूजा, हेमलता, राज सिसोदिया प्रधान, गौरव ठाकुर मंडल महामंत्री, चिन्मय , चिंतन ,मनन ,डॉ के डी पाठक एवं आचार्य कुलदीप योगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें