जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरुकता एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अपने जीवन मे कानूनी ज्ञान के साथ सामाजिक मूल्यो का भी समावेश करे तभी सर्वजन हिताय का शब्द सार्थक होगा:डा0 सूर्यमणी रघुवंशी
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। विवेक काॅलेज ऑफ लाॅ मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान मे एक विधिक जागरुकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल राणा ने कहा कि अधिवक्ता को अपने कानूनी ज्ञान के आधार पर सत्यनिष्ठ और निडर रहते हुए समाज के कमजोर वर्ग की कानूनी मदद् करनी चाहिए। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल राणा , वरिष्ठ पत्रकार डा0 सूर्यमणी रघुवंशी, काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, वित्त सलाहकार अनिल शर्मा एवं प्राचार्य डा0 राजीव कुमार चैधरी ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
डा0 सूर्यमणी रघुवंशी ने इस अवसर पर विधि छात्रो से आह्यवान किया कि वे अपने जीवन मे कानूनी ज्ञान के साथ सामाजिक मूल्यो का भी समावेश करे तभी सर्वजन हिताय का शब्द सार्थक होगा। विधिक जागरुकता के सन्दर्भ मे छात्रो ने विभिन्न सामायिक विषयो पर पी0पी0टी0 के माध्यम से कानूनी पहलुओ को समझाया। रुहमा ने डाटा प्रोटेक्शन, उत्तम ने चाइल्ड लेबर, व सरीम ने प्रजा तन्त्र आदि विषयो पर विस्तार से कानूनी चर्चा की। इस अवसर पर जहां सम्मान समारोह मे महाविद्यालय द्वारा ईशिता, चारु, रुहमा, कर्तिका, सोफिया, रुचि और फैजान आदि को उनकी कक्षा मे अधिकतम अंक लाने पर सम्मानित किया गया वही अमन गुर्जर और अमन राजपूत को खेलो के लिए व मोहित, ईशिता को उनके डिबेट प्रतियोगिता मे उत्तम प्रर्दशन के लिए व लोकपाल मोहन चैधरी को उनके ऑन लाइॅन प्रशस्ति गान के लिए पुरुस्कृत किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार प्रसार किया गया।
चैयरमेन अमित गोयल ने छात्र/छात्राओ की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत एवं शिक्षको को देते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह से निश्चित रुप से दुसरे छात्रो को भी आगे बढने के प्रेरणा मिलेगी। अन्त मे प्राचार्य डा0 राजीव कुमार चैधरी ने सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्यगण डा0 दीप्तिी डिमरी, डा0 सौरभ शर्मा, डा0 संजय त्यागी, डा0 सर्वेश शीतल एवं उपप्राचार्य डा0 पुष्पा जोशी, प्रवक्तागण डा0 अरविन्द कुमार, डा0 नीलम शर्मा, प्रशान्त कुमार दीक्षित, प्रमोद त्यागी,अंकित कुमार, विवेक कुमार, प्राची त्यागी, सिमरन खन्ना, पुरुप्रताप सिंह, कार्तिक कौशिक एवं सभी छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें