दुखद : नहीं रहे केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, PM ने जताया शोक; राज्य में तीन दिन का शोक घोषित

बेंगलुरु : बीजेपी के दिग्गज नेता और मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का आज सोमवार सुबह  एक अस्पताल में निधन हो गया है.  59 साल के अनंत कुमार अनंत कुमार को कैंसर था और वे लंबे वक्त से वह बीमार थे. उनका इलाज पहले लंदन और न्यूयॉर्क में इलाज चला. पिछले कई दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले महीने की 20 तारीख को उन्हें बेंगलुरु लाया गया और वहां के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. बता दें कि इसी साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में अनंत कुमार ने बीजेपी के लिए अहम भूमिका निभाई थी.

अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. अनंत कुमार के निधन की खबर आने के बाद  पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया. उनके निधन पर कर्नाटक में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। यहीं नहीं कर्नाटक में आज एक दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अनंत कुमार के निधन पर देशभर में आज राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। कर्नाटक की राजनीति में उनका अहम योगदान था और वह बेंगलुरु दक्षिण से 1996 से ही लगातार 6 बार सांसद रहे थे। प्रधानमंत्री ने अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘वह इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।’

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मेरे अहम सहयोगी और दोस्त, श्री अनंत कुमार जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह एक असाधारण नेता थे, जिन्होंने एक छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा की। उन्हें हमेशा अपने अच्छे काम के लिए याद किया जाएगा।’ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अनंत कुमार को कर्नाटक में भाजपा का अहम चेहरा माना जाता था। दक्षिण में पहली बार ‘कमल’ खिलाने में उनकी अहम भूमिका थी।

वह केंद्र सरकार में दो-दो मंत्रालयों की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे। प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अनंत कुमार जी एक सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने मंत्री के रूप में कई पोर्टफोलियो की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और वह भाजपा संगठन के लिए एक बड़ी संपत्ति थे। उन्होंने कर्नाटक में, विशेष रूप से बेंगलुरु और आस-पास के इलाकों में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की।’

अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘अनंत कुमार का निधन देश के सार्वजनिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. उनके परिवार, सहयोगी और अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना.’

अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘वे कुछ समय से बीमार थे लेकिन ऐसा होगा यह नहीं सोचा था. हमें लग रहा था कि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे और लोगों की सेवा पुनः शुरू करेंगे. मैं उनकी पत्नी और बच्चों को तहे दिल से सांत्वना प्रेषित करता हूं.’

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, अपने अति वरिष्ठ सहयोगी और मित्र के असामयिक निधन से दुखी और सदमे में हूं. वे एक मंझे हुए सांसद थे जिन्होंने अपनी पूरी काबिलियत से देश की भरपूर सेवा की. लोक कल्याण के लिए उनके जुनून और समर्पण की जितनी तारीफ की जाए, कम है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के साथ हूं.

अनंत कुमार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘अनंत कुमार जी के निधन से मैं दुखी हूं. उनके परिजनों और मित्रों को मेरी सांत्वना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शोक जताते हुए कहा, ‘अनंत कुमार जी का निधन देश और मेरे व्यक्तिगत जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे हमलोगों के अनन्य मित्र और महान मार्गदर्शक थे. हाल में बीते कर्नाटक चुनाव में हमलोगों ने एकसाथ काम किया था. उनका अचानक जाना सबके लिए सदमा है. बेंगलुरु में उनकी अंतिम यात्रा में हमलोग शामिल होंगे.’

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘अनंत कुमार जी के निधन से आहत हूं. वे पूरी पार्टी के लिए आदरणीय और मार्गदर्शक थे. शोक संतप्त परिजनों को मेरी सांत्वना है.’

अनंत कुमार के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘अनंत जी के निधन से बीजेपी और देश की राजनीति में ऐसा सूनापन पैदा हुआ है जिसे भर पाना मुश्किल है. भगवान उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे. उनके परिजनों को मेरी सांत्वना.’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुख जताते हुए कहा, ‘मैंने अपना परम मित्र खो दिया. वे आदर्शों वाले राजनेता थे जिन्होंने एक सांसद और मंत्री के तौर पर देश को बहुत कुछ दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों और सगे-संबंधियों को दुख सहने की क्षमता दे.’

अनंत कुमार के निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ अनंत कुमार अब हमारे बीच नहीं है. उन्होंने पूरे जीवन बीजेपी की सेवा की. बेंगलुरु हमेशा उनके दिल और दिमाग में था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें