केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दुर्घटना में जले पत्रकार का अपने खर्च पर करा रही इलाज

प्रेस क्लब ने सांसद को दिया धन्यवाद

अमेठी(ब्यूरो)। लगभग दो साल पहले गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय आग से जल जाने वाले पार्लियामेंट न्यूज चैनल के कैमरामैन सुरेश गैस पाइप लीकेज की वजह से आग लग जाने से झुलस गए थे।आपको बता दें कैमरामैन सुरेश की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। पत्नी के गर्भवती होने के बाद उनका चेकअप बराबर डॉक्टर से करा रहे थे। पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया और उसके बाद उनकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से दुखी सुरेश बच्ची को मां बाप दोनो का प्यार देते हुए उसका पालन पोषण कर रहे थे। इसी दौरान एक दिन सुबह चाय बनाते समय गैस पाइप लीकेज के कारण आग लग गई और सुरेश काफी हद तक जल गए।

अभी हाल ही में अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इंडिया न्यूज के रिपोर्टर अरविंद श्रीवास्तव ने मिलकर सुरेश की कमजोर आर्थिक स्थिति बताते हुए उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया। अरविंद श्रीवास्तव की पहल पर स्मृति ईरानी ने अरविंद के माध्यम से सुरेश को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया और उनके इलाज का सारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। मंत्री के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम ने 26 फरवरी को सुरेश के जले हुए हिस्से की पहली स्टेज सर्जरी की जो सफल रही। दूसरे स्टेज की सर्जरी 2 मार्च को की जाएगी।

इंडिया न्यूज के संवाददाता अरविंद श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि मैं पहले दिन से ही सुरेश जिनके साथ लखनऊ पहुंच अस्पताल में भर्ती कराया और उनके स्वस्थ होने के बाद सुरेश को वापस अपने घर सुल्तानपुर आयेंगे। सुरेश को पहली सर्जरी अस्पताल के निदेशक की टीम ने किया जो सफल रही है।

दूसरी सर्जरी भी मंगलवार उन्ही की टीम द्वारा की जाएगी। इसके बाद तीसरी सर्जरी भी होगी उसके बाद सुरेश पूर्णतया स्वस्थ हो जायेंगे। अरविंद ने कहा कि मंत्री स्मृति ईरानी पत्रकारों के हित में काम करके साबित कर दिया कि वो उनके सुख दुख में बराबर साथ खड़ी होंगी। उन्होंने बताया कि बहुत सारे पत्रकार साथी भी सुरेश के इलाज में आर्थिक मदद कर रहे हैं। प्रेस क्लब अमेठी के जिलाध्यक्ष शीतला मिश्र व सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। श्री मिश्र ने कहा कि लोगों के प्रति इसी प्रेम, लगाव, ममता व अपनी कार्यशैली से वे लगातार नित नए सफलता के पायदान पर आगे बढ़ रही हैं।

खबरें और भी हैं...