
शहजाद अंसारी
बिजनौर। स्कूटी से घर लौट रहे सभासद एवं कांग्रेसी नेता विनोद तोमर पर हमला करते हुए दो बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए घायल विनोद तोमर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर सिविल लाइन निवासी नगर पालिका सभासद विनोद तोमर एडवोकेट पुत्र दिलेर सिंह सोमवार को रात लगभग 9 बजे स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। स्कूट से जैसे ही कालरा गेस्ट हॉउस के सामने पहुँचे तो बाईक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उनको कमर पर गोली मार दी।
विनोद तोमर ने हिम्मत दिखाते हुए घायल अवस्था में अपने घर पहुंचकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने विनोद तोमर की हालत को चिंताजनक देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर राजेश कुमार सोलंकी ने घटना की जांच में जुट गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।










