अज्ञात चोरों ने निजी नलकूप के तीन ट्रांसफार्मरों से तेल व कलपुर्जे किये चोरी

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। अलग-अलग गांव में अज्ञात चोरों ने निजी नलकूपों पर रखे हुए तीन ट्रांसफार्मरों का तेल व कलपुर्जे चोरी हो गए।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र जसवंतनगर के जौनई चौकी के अंतर्गत गांव नागरी में विजय पांडेय पुत्र अगम कुमार पांडेय के खेतों पर सिंचाई के लिए निजी नलकूप लगवाया गया था जिस पर रखा हुआ ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर क्वाइलों को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। वहीं नागरी गांव से 2 किलोमीटर दूर बलरई थाना क्षेत्र के महामई गांव में दो ट्रांसफार्मर का सामान भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। महामई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र बाबू के निजी नलकूप व मुन्नी देवी पत्नी राम कुमार के निजी नलकूप से भी अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर का तेल व ट्रांसफार्मर के अंदर लगे हुए कॉपर क्वाइलों को भी चोरी कर ले गए। तीनों निजी नलकूप मालिकों ने पुलिस व बिजली विभाग को लिखित सूचना दी है। मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। किसान गोविंद पांडेय का कहना है कि इस समय किसानों के खेतों में जायद उर्द, मूँग, मक्का, बाजरा के साथ साथ जानवरों के लिए हरे चारे की फसलें खड़ी हुई हैं सिंचाई की विकट समस्या हो गई है। जब इस संबंध में विजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी चले जाने के बाद विजली विभाग को डबल नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि एक तो ट्रांसफार्मर चोरी चला गया और उसकी जगह पर नए ट्रांसफार्मर लगवाने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें