
उन्नाव।
आसीवन थाना क्षेत्र के गाँव सबलगढ़ी की रहने वाली सरिता देवी पुत्री मंगल रैदास के खाते से आज्ञात जालसाजों के द्वारा बारी बारी से चालीस हजार रुपये निकाल लिये गये ।जानकारी होने पर पीड़िता ने आसीवन थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है । थाना क्षेत्र के गांव सबलगढ़ी की रहने वाली सरिता देवी का खाता मियाँगंज की भारती स्टेट बैंक शाखा में है। बीती रात्रि 12 बजकर 41 मिनट पर दस हजार रुपये फिर 1 मिनट बाद दस हजार रुपये 24 मिनट बाद दस हजार रुपये अज्ञात लोगों द्वारा निकाल लिये गये।

फिर एक इंटरनेट के नम्बर 01414089313 से पीड़िता के पास फोन आया और कहा गया की आपका एटीएम लॉक हो गया है ।पिन कोड बताइये पीड़िता ने पिन कोड नही बताया बात करने के पश्चात दस हजार रुपये और निकाल लिये गये। इसी तरह पीड़िता के खाते से चालीस हजार रुपये अज्ञात जालसाजों द्वारा पार कर दिये गयें। इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता के होश उड़ गये उसने आसीवन पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।










