उन्नाव : जिले में भू-माफियाओं का कहर जारी


उन्नाव(भास्कर)। जिले में भू-माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। प्रशासन कहने को तो माफियाओं पर कानूनी डंडा चलाने की बात कहती है पर हकीकत में कहानी अतर ही है। असहायों की जमीन पर भू-माफियां नजर गडाए ही रहते है।

सफीपुर थाना क्षेत्र के निवासी हसीन अहमद पुत्र कल्लू व अब्दुल हमद पुत्र मो. बक्श ने कुछ दिन पूर्व हुए समाधान दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि हमने संयुक्त रूप से क्षेत्र में एक प्लाट लिया था जिस पर शिवबालक पुत्र सरजू प्रसाद निवासी सराय सुजाताली उक्त जमीन को अपना बता कर दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कराने से रोक रहे ळें

इस बाबत एसडीएम ने आदेश कर राजस्व की टीम को मौके का मुआयना कर कार्यवाही करने की बात कही थी। टीम ने भूमि का चिन्हांकन करने के बाद लिखित रूप से समझौता करा दिया था। हसीन अहमद व सीमा पुत्री अब्दुल हमद ने कोतवाली में एक अन्य शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार को वो अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे उसी वक्त शिवबालक अपने कुछ साथियों के साथ वहां आ धमका और हथियारों के बल पर निर्माण कार्य को रूकवा दिया।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राॅय मौके पर पहुंचे जहां पहले से मौजूद शिवबालक व उनके साथी पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए। आलम यह रहा कि पुलिस मूकबधिर बन कर खड़ी रही और दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में लड़ती रही। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें