
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कुल 349 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इसमें अकेले भाजपा के 334 उम्मीदवार शामिल हैं जिन्हें निर्विरोध घोषित किया गया है। हालांकि 8 जुलाई को नामांकन के आखिरी दिन ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थकों विपक्षी दलों के समर्थकों के बीच कई जगह मारपीट की खबरें सामने आई थीं।
UP कई जिलों में नामांकन के दौरान हुआ था बवाल
हालांकि लखीमपुर खीरी के अलावा यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, मऊ, जौनपुर और फतेहपुर जिलों में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संग्राम हुआ। सीतापुर में तो कई राउंड फायरिंग हुई। फतेहपुर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी की प्रस्ताव के साथ बदसलूकी हुई। अधिकांश जिलों में बवाल के बाद ही नामांकन हो पाया।
हाईकोर्ट ने प्रत्याशियों को सुरक्षा देने का दिया था निर्देश
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच कई जगहों पर नामांकन पत्र भरने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर सपा के कुछ प्रत्याशियों ने कोर्ट की शरण ले ली है। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई है कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने और इस दौरान सुरक्षा देने का प्रबंध किया जाए। इस याचिका पर कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह चुनावी प्रक्रिया पूरी करने और प्रत्याशियों को सुरक्षा देना सुनिश्चित कराए।
कल 476 प्रमुख क्षेत्र पंचायतों पर होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को 476 प्रमुख क्षेत्र पंचायतों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद गोंडा के ब्लॉक योजना का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण निर्वाचन नहीं कराया गया वहां पर चुनाव प्रक्रिया नहीं होगी।










